उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहलवानों के मामले को लेकर बोले शफीकुर्रहमान बर्क, पहलवानों के साथ हुआ गलत व्यवहार - बृजभूषण शरण सिंह

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने पहलवानों की लड़ाई का समर्थन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा.

Sambhal MP Dr. Shafiqur Rahman
Sambhal MP Dr. Shafiqur Rahman

By

Published : May 31, 2023, 1:43 PM IST

संभल सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने किया पहलवानों का समर्थन

संभलः भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर विपक्ष के तमाम नेता सरकार को घेर रहे हैं. अब इस लिस्ट में संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भी शामिल हो गए हैं. सपा सांसद ने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि वो महिला पहलवान हैं. उनके साथ मर्दों जैसा सुलूक नहीं होना चाहिए. औरतों पर हाथ उठाया गया है. लाठीचार्ज भी किया गया. लाठीचार्ज करना गलत है, इसलिए सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.

गौरतलब है कि दिल्ली में पहलवानों के साथ बीते दिनों पुलिस ने बर्बरता की थी. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था. मंगलवार को धरना देने वालों पहलवान अपना मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे. अब इस मामले में संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को लेकर अफसोस जाहिर किया. सपा सांसद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लाठी चार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करे.

बता दें कि भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगा है. देश की महिला पहलवान खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं, इसके लिए उन्होंने 37 दिन तक दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया. इस बीच 28 मई नए संसद भवन की तरफ इन्होंने मार्च निकाला, जिसके बाद उन्हें बर्बरता पूर्वक दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. देश की महिला खिलाड़ियों के साथ इस व्यवहार को लेकर पूरे देश में आलोचना की गई. इसके बाद से विपक्ष लगातार सरकार और दिल्ली पुलिस की आलोचना कर रहा है.

ये भी पढ़ेंःनरेश टिकैत बोले-पहलवानों के लिए संघर्ष करेंगी किसान यूनियन और खाप पंचायतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details