संभलः भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर विपक्ष के तमाम नेता सरकार को घेर रहे हैं. अब इस लिस्ट में संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क भी शामिल हो गए हैं. सपा सांसद ने पहलवानों का समर्थन करते हुए कहा कि वो महिला पहलवान हैं. उनके साथ मर्दों जैसा सुलूक नहीं होना चाहिए. औरतों पर हाथ उठाया गया है. लाठीचार्ज भी किया गया. लाठीचार्ज करना गलत है, इसलिए सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे.
गौरतलब है कि दिल्ली में पहलवानों के साथ बीते दिनों पुलिस ने बर्बरता की थी. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था. मंगलवार को धरना देने वालों पहलवान अपना मेडल गंगा में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे. अब इस मामले में संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को लेकर अफसोस जाहिर किया. सपा सांसद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लाठी चार्ज करने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करे.