संभल: हयातनगर थाना इलाके के मोहल्ला सराय तरीन में सोमवार देर रात हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. फैक्ट्री में काम कर रहे फैक्ट्री मालिक सहित 6 मजदूर झुलस गए. आग की भीषण लपटे देखकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग मकान खाली कर बाहर निकल आए. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची. संकरी गली में फैक्ट्री होने की वजह से दमकल विभाग को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.
हयातनगर थाना इलाके के मोहल्ला सराय तरीन में समीर की हैंडीक्राफ्ट की फैक्ट्री है. घनी आबादी के बीच फैक्ट्री संचालित हो रही है. फैक्ट्री में केमिकल का उपयोग कर कंगन, कड़े आदि बनाए जाते हैं, जिनका निर्यात देश-विदेश में किया जाता है. सोमवार देर रात फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे कि अचानक कारखाने में आग लग गई. यह आग लगना शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है. कारखाने में केमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की वजह से आसपास के मकान खाली कर लोग बाहर निकलकर भागने लगे. वहीं, कारखाने में काम कर रहे मजदूर जमील अहमद, वकील, अकबर, अब्दुल्ला और जुनैद के अलावा कारखाना मालिक समीर भी आग की चपेट में आ गया.