संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के डीएम की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर डीएम ने ग्राम प्रधान पति को जेल भेजने की धमकी दे डाली. इसके साथ ही लेखपाल पर भी कार्रवाई की धमकी दी. वहीं, डीएम की धमकी से ग्राम प्रधान पति और लेखपाल डरे हुए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बीते 6 जनवरी को संभल सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इस समाधान दिवास में डीएम मनीष बंसल और एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सहित जनपद के कई अधिकारी मौजूद थे. डीएम फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे, इसी दौरान डीएम के सामने असमोली थाना इलाके के गांव बिलालपत से जुड़ा मामला सामने आ गया. यह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर था. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान और लेखपाल को तुंरत तलब किया.
ग्राम प्रधान और लेखपाल के पहुंचते ही डीएम ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के बारे में जानकारी ली. दोनों द्वारा सही से जवाब ने देने पर डीएम ने समाधान दिवस पर ही धमकी देने लगे. देखते ही देखते डीएम गुस्से में आकर दोनों को जेल जाने की धमकी दे डाली. डीएम की धमकी सुनकर लेखपाल ख्वाजा उस्मान और प्रधानपति मोहम्मद कमर दंग रह गए. वहीं, समाधान दिवस में आए अधिकारी भी डीएम की दबंगई देखकर सहम गए. यह वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.