उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते कहर से अलर्ट पर संभल प्रशासन, डिप्टी सीएमओ ने कही यह बात - संभल में कोरोना के चार नए मामले

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संभल जिला भी अलर्ट हो गया है. डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना से बचाव की सभी जरूरी तैयारियां पहले से ही कर ली गई हैं.

डिप्टी सीएओ अजय कुमार वर्मा
डिप्टी सीएओ अजय कुमार वर्मा

By

Published : Mar 24, 2021, 9:56 PM IST

संभल:कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ने लगा है. इस वक्त जिले में कोरोना के 4 सक्रिय मामले हैं. कुल मामलों में से एक केस ब्लॉक बनिया खेड़ा और एक संभल ब्लॉक में है. इसके अलावा दो केस बहजोई ब्लॉक में हैं.

डिप्टी सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा

डिप्टी सीएमओ ने कही ये बात

दरअसल, डॉक्टर अजय कुमार वर्मा डिप्टी सीएमओ ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हम लोगों ने सभी जरूरी तैयारी कर रखी हैं. इसके अलावा सारी तैयारी को इंप्लीमेंट भी करा रहे हैं. हम लोग पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं कि कोरोना के फैलाव को रोका जाए. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि विभागों में सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी मास्क में रहें व सैनिटाइजर का प्रयोग करें. प्रशासन के सहयोग से आम जनता को जागरूक करने का काम तेजी से किया जा रहा है. डिप्टी सीएमओ ने कहा कि हम चाहते हैं कि जनता खुद भी कोरोना को लेकर सतर्क रहे.


ये भी पढ़ें-भारत ने COVID19 के नए वेरिएंट का लगाया पता: स्वास्थ्य मंत्रालय


कोरोना के अस्पताल और बेड की क्या है स्थिति

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि जिले में L1 अस्पताल कैलादेवी में है. यह अस्पताल 100 बेड का है. डिप्टी सीएमओ ने कहा कि L2 अस्पताल नरौली में स्थापित किया गया था. जोकि फिजिशियन ना मिल पाने की वजह से अभी संचालित नहीं हो पाया है. L3 अस्पताल की अगर आवश्यकता पड़ती है तो जनपद मुरादाबाद में टीएमयू मेडिकल कॉलेज है. वहां की सेवाएं ली जाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details