संभलः जिले में एक दलित परिवार ने बेटी के ब्याह के लिए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. दलित परिवार का आरोप है कि गांव के लोग उसकी बेटी का ब्याह नहीं होने दे रहे हैं. वो बारात पर ईंट पत्थर बरसाने की धमकी दे रहे हैं. बेटी के विवाह के लिए सोमवार महिला थाने पहुंचकर सुरक्षा की मांग की, तो पुलिस ने मामले में जांच का अश्वासन देकर महिला को वापस भेज दिया.
गुन्नौर थाना क्षेत्र के घुंघईया गांव के ऋषि पाल और उसकी पत्नी शीला ने बेटी कविता का रिश्ता अलीगढ़ में तय किया है. गांव में उनका परिवार इकलौता दलित परिवार है. मंगलवार को ऋषि पाल के घर बारात आनी है. दुल्हन की मां शीला ने बताया कि 7 फरवरी को बेटी की शादी है. घर पर मेहमान भी आ चुके है. बेटी की हाथों मेहंदी भी लग चुकी है. दुल्हन का मां का आरोप है कि गांव के दबंग लोग बेटी की बारात नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं. ग्राम प्रधान सहित गांव के दबंग लोग बेटी की बारात आने पर ईंट-पत्थर बरसाने की भी धमकी दे रहे हैं.
दुल्हन की मां ने बताया कि गांव में अकेले सिर्फ उसी का दलित परिवार रहता है बाकि सब यहां यादव बिरादरी के है. वह बेटी की शादी में लड़के वालों को बुलेट दे रही है. जिसे लेकर गांव के दबंग लोग धमका रहे हैं कि वह शादी में बुलेट बाइक देकर उनकी बराबरी नहीं कर सकती. अब दबंग बेटी की शादी में अड़चन पैदा कर रहे हैं. डर है कि गांव के दबंग जिस तरह से बरात नहीं चढ़ने देने की धमकी दे रहे हैं अगर बारात आने के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हुई तो पूरे समाज इज्जत चली जाएगी.