उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 14 लोगों की मौत, 10 लोग रेस्क्यू किए गए

गुरुवार को हुए संभल कोल्ड स्टोरेज हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. एनडीएआरएफ की टीम ने शुक्रवार की सुबह तक 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया था. राहत और बचाव कार्य शाम तक जारी रहा. मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने मौत की पुष्टि की है.

sambhal cold storage accident
sambhal cold storage accident

By

Published : Mar 17, 2023, 8:37 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 11:04 PM IST

संभल: गुरुवार को जिले के चन्दौसी इलाके के कोल्ड स्टोरेज हादसे में 14 लोगों की मौत की मौत हो चुकी है. गुरुवार काे इस्लाम नगर रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत अचानक भर-भराकर गिर गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन शाम तक जारी रहा.

पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है. घायल हुए 4 मजदूरों का अभी इलाज चल रहा है. 6 मजदूरों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार कोल्ड स्टोर के चैंबर में 24 मजदूर दबे थे. मुरादाबाद के डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि संभल कोल्ड स्टोरेज का गोदाम गिराने के मामले में मरने वालों की संख्या 14 हो गयी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन शाम को पूरा हो गया.

ये भी पढ़ेंःसंभल में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर बिखेरा आलू, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से 10 लोगों काे रेस्क्यू किया है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 6 मजदूर प्रारंभिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए. घटना काे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया है. संभल डीएम मनीष बंसल ने बताया कि 10 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है. एनडीआरएफ की टीम ने खोजी कुत्तों की मदद से मलबे में फंसे लोगों की तलाश की. टीम द्वारा राहत और बचाव अभियान हादसे के बाद से लगातार जारी रहा, जो शाम को पूरा हुआ.

ये भी पढ़ेंःगड्ढों भरी सड़क ने ले ली युवक की जान, दूसरी जगह डम्पर की टक्कर से पलटी कार, लगा लंबा जाम

Last Updated : Mar 17, 2023, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details