संभल:यूपी के संभल जिले से एक मजेदार घटना सामने आई है. स्टेज पर दूल्हे के KISS करने पर दुल्हन नाराज हो गई. दुल्हन का पारा इतना चढ़ गया कि उसने शादी से इनकार कर दिया. इससे सभी हैरान रह गए. इसी बीच घरातियों और बारातियों के बीच भी तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. इसके बाद यह मामला थाने तक पहुंच गया. लेकिन, दुल्हन दोनों पक्षों के बीच विवाह बंधन को खत्म करने की सहमति बनी और दूल्हे को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा. यह मामला संभल के बहजोई थाना इलाके के गांव का है.
26 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बदायूं के बिल्सी निवासी युवक की शादी बहजोई थाना इलाके के गांव की युवती से हुई थी. दोनों परिवारों की सहमति के बाद मंगलवार को दूल्हे और उसके परिवार के लोग बतौर बाराती दुल्हन के गांव पहुंचे. यहां शादी की रस्में अदा की गईं. बताते हैं कि जयमाला के दौरान दूल्हे ने दुल्हन को किस करते हुए अश्लील हरकतें करना शुरू कर दीं. इस पर विवाद हो गया.
हालांकि, गांव के संभ्रांत लोगों ने मामले को शांत कराया. लेकिन, दूल्हे की बार-बार अश्लील हरकत से दुल्हन तंग आ गई और वह दूल्हे से इस कदर खफा हो गई कि शादी की अन्य रस्में रोकते हुए हंगामा कर दिया. दुल्हन के शादी से इनकार करने की खबर से कुछ देर के लिए बारातियों और घरातियों में सन्नाटा पसर गया. इस दौरान दूल्हा पक्ष दुल्हन की मिन्नतें करने लगा. लेकिन, दुल्हन जिद पर अड़ गई कि वह अब यह शादी नहीं करेगी. इसके बाद गांव में पंचायत बैठाई गई.
यह भी पढ़ें:अब ढाई फीट के मोहम्मद शरीफ को दूल्हा बनने का अरमान, DM से बोले-मेरी शादी करा दो
पंचायत में दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया कि वह यह शादी नहीं करेगी और न ही दूल्हे के साथ जाएगी. मामला बहजोई थाने में पहुंचा. यहां पंचायत की सहमति के आधार पर विवाह की सारी रस्में समाप्त कर दी गईं और दूल्हे को बैरंग घर लौटना पड़ा. वहीं, थाना प्रभारी पंकज लवानिया ने बताया कि उन्हें कार्रवाई के लिए किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है. दुल्हन ने भी दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया है.