उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्राइवर, सुरक्षाकर्मी समेत सम्भल ASP कोरोना संक्रमित - sambhal news

संभल एएसपी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ में उनका ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. पॉजिटिव पाए जोन के बाद तीनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल

By

Published : Sep 10, 2020, 9:19 PM IST

सम्भल:जिले में कोरोना का कहर लगातार बरस रहा है. दूसरों की सुरक्षा में लगे खुद अपर पुलिस अधीक्षक, उनका ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार के करीब जा पहुंची है.

देश भर में फैली कोरोना महामारी लोगों को चपेट में लेती जा रही है. सम्भल जिले में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब खुद अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह खुलासा तब हुआ जब उनके चालक को खांसी की दिक्कत हुई. उन्होंने कोरोना की जांच कराई तो वह पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद चालक की जांच हुई वह भी पॉजिटिव आए.

इनके अलावा बहजोई में दारोगा, महिला सिपाही और एसपी के एस्कॉर्ट के ड्राइवर पॉजिटिव आए हैं. चन्दौसी में वृद्धा समेत तीन लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कुल मरीजों की संख्या 1774 हो गई है. 227 सक्रिय केस हैं. 1517 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. मौत के मामले 30 हैं. डॉ नीरज शर्मा का कहना है कि एएसपी, उनके चालक सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. उन्हें आईसोलेट कर दिया गया है और संभव इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details