उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: सपाई बता रहे पार्टी की नीतियां, 2022 चुनाव की तैयारियां की तेज - samajwadi party sambhal

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में सपा नेताओं ने पार्टी द्वारा जारी किए गए नीतियों के पत्र को गांव-गांव,घर-घर पहुंचाने का अभियान शुरू कर दिया है.

etv bharat
सपाई गांव गांव-घर घर सपा बता रही पार्टी की नीतियां.

By

Published : Sep 7, 2020, 2:17 PM IST

संभल:जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर सपा की नीतियों को गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. संभल जिले में सपा कार्यकर्ता गांवों में भ्रमण कर लोगों को पत्र बांट रहे हैं. शहर, कस्बा और गांवों में पूर्व जिलाध्यक्ष नेतृत्व में सपा की टोलियां घूम रहीं हैं. असमोली और संभल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में सपाइयों ने गांवों में भ्रमण किया. वहीं गांवों में लोगों को पत्र वितरित कर सपा की नीतियां बताई गईं.

खास बातें-

  • 2020 विधानसभा चुनाव को लेकर सपा ने तैयारियां शुरू कर दी है.
  • गांव-गांव, घर-घर पत्र के माध्यम से चलाया जा रहा अभियान.

पूर्व जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी
पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि इस पत्र में 2012 से 2017 के बीच यूपी में जनता के लिए किए गए कार्य का उल्लेख हैं. साथ ही समाजवादी पार्टी ने इस लॉकडाउन के चलते भी हर जरूरतमंद तक समाजवादी राहत पहुंचाने का कार्य किया है. वहीं वर्तमान जिलाध्यक्ष पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details