बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और भाजपा के खिलाफ तीखी बयानबाजी करते सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क संभल: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बार-बार हिंदू राष्ट्र की बात कह कर वह माहौल खराब करना चाहते हैं. 2024 नजदीक है, इसलिए भाजपा इस तरह की पॉलिसी चला रही है. बर्क ने दीपा सराय स्थित अपने आवास पर कहा है कि बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री देश के हालात बिगगड़ने पर आमादा हैं. यही नहीं माहौल खराब करने का भी काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः UP Politics : शफीकुर्रहमान बर्क बोले, 'भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है, न होगा और ना ही यहां कभी रामराज था'
एसपी सांसद बर्क ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है. ऐसे में भाजपा इस तरह की पॉलिसी बना रही है. भाजपा चुनाव के लिए हिंदू मुस्लिम कार्ड खेल रही है. यहां का माहौल खराब करने की कोशिश में जुटी है. यही वजह है कि आज देश का माहौल अच्छा नहीं है. हिंदू राष्ट्र बनने से मुसलमानों को क्या परेशानी है के सवाल पर एसपी सांसद ने कहा कि परेशानी इस बात की है कि बगैर बने तो इतनी परेशानी है कि मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है और अगर भारत को हिंदू राष्ट्र बना लेंगे तो मुसलमानों को एक शब्द भी मुंह से बोलने नहीं देंगे. ना ही कुछ भी अमल करने देंगे. यही नहीं उनके लिए कोई कानूनी हक भी नहीं रहेगा. भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता, क्योंकि हिंदू राष्ट्र का नारा खुद इनके खिलाफ है. ये खुद हिंदुस्तान के टुकड़े करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी के माफिया को मिट्टी में मिला देंगे बयान पर डॉ शफीकुर्रहमान बर्क को एतराज, कहा ये..
दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की बात कही थी. जहां उन्होंने कथा के दौरान कहा था कि जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा और दो चार साल आप लोग साथ देंगे तो सभी लोग हरि हरि बोलेंगे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के बाद बर्क लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि भारत न हिंदू राष्ट्र था, न हिंदू राष्ट्र है और ना ही हिंदू राष्ट्र बनेगा.
ये भी पढ़ेंः सपा सांसद बर्क ने योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को गैर कानूनी बताया, बोले-ये मुसलमानों पर जुल्म
वैसे, जिस तरह से लगातार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू राष्ट्र की मांग उठा रहे हैं, सीएम योगी सहित तमाम भाजपा नेता हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं तो वहीं सपा सांसद बर्क हिंदू राष्ट्र का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में इन बयानों का क्या असर पड़ने वाला है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान ने की आत्महत्या, सरकारी राइफल से वारदात को दिया अंजाम