संभल:समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि यह चुनाव समय पर होने चाहिए .चुनाव को लेकर जो फैसला सरकार को खुद करना चाहिए था, उसके लिए कोर्ट जाने की नौबत क्यों आई? उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को अभी से डर लगने लगा है कि अगर चुनाव उनके खिलाफ गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार पक्की है.
संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर मंगलवार को सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यहां तो डेमोक्रेसी है. इसलिए यहां वक्त पर सारे काम होने चाहिए. इलेक्शन असेंबली का हो या फिर पार्लियामेंट का या फिर निकाय का, सभी चुनाव समय पर होने चाहिए. इसमें किसी प्रकार की आनाकानी नहीं होनी चाहिए. सपा सांसद ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इन्हें क्यों कोर्ट का सहारा लेना पड़ा? जबकि इसमें तो फैसला खुद कर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि चुनाव में फैसला तो जनता के वोटों पर है. जनता किसे वोट देगी, वह किसके साथ जाना चाहती है और किसे वोट करेगी, यह तो जनता ही जानेगी.