उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकार को डर, निकाय चुनाव का परिणाम खिलाफ गया तो 2024 में हार पक्की: शफीकुर्रहमान बर्क

निकाय चुनाव पर समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि सरकार को डर है कि अगर निकाय चुनाव का परिणाम खिलाफ गया तो 2024 में हार पक्की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 27, 2022, 10:36 PM IST

संभल:समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि यह चुनाव समय पर होने चाहिए .चुनाव को लेकर जो फैसला सरकार को खुद करना चाहिए था, उसके लिए कोर्ट जाने की नौबत क्यों आई? उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को अभी से डर लगने लगा है कि अगर चुनाव उनके खिलाफ गया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार पक्की है.

संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर मंगलवार को सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि यहां तो डेमोक्रेसी है. इसलिए यहां वक्त पर सारे काम होने चाहिए. इलेक्शन असेंबली का हो या फिर पार्लियामेंट का या फिर निकाय का, सभी चुनाव समय पर होने चाहिए. इसमें किसी प्रकार की आनाकानी नहीं होनी चाहिए. सपा सांसद ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इन्हें क्यों कोर्ट का सहारा लेना पड़ा? जबकि इसमें तो फैसला खुद कर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि चुनाव में फैसला तो जनता के वोटों पर है. जनता किसे वोट देगी, वह किसके साथ जाना चाहती है और किसे वोट करेगी, यह तो जनता ही जानेगी.

सपा सांसद बर्क ने कहा कि वह चाहते हैं कि निकाय चुनाव होने चाहिए और वो भी समय पर. उन्होंने कहा कि कोर्ट में जाने का मतलब यह है कि दूसरी पार्टी को भी कोर्ट में जाने का मौका मिल जाता है. सीएम और डिप्टी सीएम ने कहा है कि हम आरक्षण देंगे. सरकार के इस जवाब पर उन्होंने कहा कि आरक्षण की जो पॉलिसी है, सरकार उस पॉलिसी पर अमल क्यों नहीं कर रही?

उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव कराने पर सरकार के कारनामे सामने आ जाएंगे. 2024 अभी दूर है. बीजेपी इस समय डर रही है. बीजेपी को डर लग रहा है कि अगर चुनाव करा दिए और रिजल्ट उनके खिलाफ आ गया तो 2024 की हार साफ दिख जाएगी. सपा सांसद का कहना है कि उनकी राय में इलेक्शन करा देना चाहिए. साथ ही जनता की राय भी सामने आ जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर इस समय निकाय चुनाव करा दिए गए तो इस वक्त की हार जीत आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुत मायने रखेगी.

यह भी पढ़ें:बोले SP सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, यह सिर्फ है सियासी कोरोना

ABOUT THE AUTHOR

...view details