उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक इकबाल महमूद बोले, योगी सरकार की अखंड रामायण पाठ की घोषणा सिर्फ भावनाएं भड़काने के लिए - Sambhal News

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इकबाल महमूद (Iqbal Mehmood) ने भाजपा सरकार (BJP Government) पर निशाना साधाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) को इस समय सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) दिखाई दे रहा है और कुछ नहीं. इसी के चलते वह ऐसी घोषणाएं कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 3:21 PM IST

संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी

संभल: योगी सरकार के नवरात्र में अखंड रामायण पाठ करने के लिए प्रत्येक जिले को एक लाख रुपए दिए जाने की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. कहा कि योगी सरकार के आने के बाद प्रदेश का माहौल खराब हो गया है. सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति की जा रही है. योगी सरकार ने मंदिरों को एक लाख रुपए दिए जाने का जो आदेश दिया है, यह सिर्फ भावनाएं भड़काने के लिए किया गया है. भाजपा को सिर्फ 2024 का लोकसभा चुनाव दिखाई दे रहा है और कुछ नहीं.

संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि हमने पिछले दिनों विधानसभा में कहा था कि "हम चाहते थे कि यूपी में हमारी सरकार बने लेकिन नहीं बनी, इसके बाद हमने सोचा कि चलो योगी जी आए हैं, अच्छी बात है, वह एक मठ के मठाधीश हैं और धर्म से जुड़े हुए हैं तो ऐसा अधर्म काम नहीं करेंगे लेकिन उनके आने से वातावरण खराब हुआ है. प्रदेश का बहुत खराब माहौल हो गया है. हिंदू मुस्लिम की राजनीति ज्यादा हो गई है. अब इनके पास काम करने के लिए तो कुछ है नहीं. सिर्फ हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद कर रहे हैं. जनता त्रस्त है."

सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि भाजपा सरकार को अब आने वाला 2024 का चुनाव दिखाई दे रहा है. इन्हें इस चुनाव में सब कुछ मालूम हो जाएगा. योगी ने मंदिरों को एक लाख रुपए दिए जाने का आदेश दिया है. इस पर सपा विधायक बोले कि यह तो सिर्फ भावनाएं फैलाने की बात है. देश में रहने वाला हर व्यक्ति देश का नागरिक है. उसे हक बनता है, अपने धर्म को मानने और धर्म का पालन करने का. सरकार उनके धर्म का आदर सम्मान करे. सरकार जिस तरह से एक को देखती है, वह सभी को देखे और सभी को देखना चाहिए.

इकबाल महमूद ने सपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में सभी के लिए काम किया है. सभी को देखा है उन्होंने किसी प्रकार का भेदभाव नहीं रखा. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सभी लोगों ने रामचरितमानस का पाठ बंद कर दिया है. इसलिए सरकार अपने खर्चे पर रामचरितमानस का पाठ करा रही है. इस सवाल पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि सभी अपने अपने धर्म का पालन करते हैं. इसलिए ना हम किसी के धर्म के खिलाफ बोलते हैं और ना बोलना चाहते हैं. ना हम चाहते हैं कि हमारे धर्म के बारे में कोई बोले.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का ऐलान, नवरात्र में देवी और अखंड रामायण पाठ के लिए हर जिले को मिलेंगे एक लाख रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details