संभल: जिले में सपा नेता और उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डबल मर्डर की सूचना पाकर पहुंची पुलिस के साथ ही भारी भीड़ एकत्र हो गई. मौके पर जिले के आलाधिकारी भी दलबल के साथ पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. वहीं पिता-पुत्र के शवों को पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है.
जिले के थाना बहजोई के गांव फतेहपुर समसोई गांव की प्रधान के पति और उसके पुत्र की मामूली बात पर दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना बहजोई के गांव फतेहपुर समसोई गांव मे प्रधानी चुनाव को लेकर दबंगों और सपा नेता व प्रधान पति छोटे लाल दिवाकर मे रंजिश चली आ रही है. बताया जा रहा है कि प्रधान गांव में मनरेगा मद से सड़क निर्माण करा रही थीं, जिसका विरोध गांव के ही कुछ दबंग कर रहे थे. इसी बात को लेकर प्रधान पति व सपा नेता छोटे लाल दिवाकर और दबंगों में कहासुनी के साथ ही गाली-गलौच हो गई.