सम्भल:जनपद के थाना हयातनगर क्षेत्र में लूट की घटना सामने आई है. गांव कमालपुर में गुरुवार की देर रात करीब 12 हथियार बंद बदमाशों ने एक किसान के घर से 50 हजार की नकदी, सोने और चांदी के गहनों सहित लाखों का माल लूट लिया. डकैती के मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर मुआयना करने पहुंची. पुलिस ने डकैती के मामले को लूट में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संभल: किसान के घर में डकैती, पुलिस ने लूट में दर्ज की एफआईआर - सम्भल की खबर
यूपी के संभल में बीती देर रात लगभग 12 बदमाशों ने एक किसान के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने डकैती की वारदात को लूट मे दर्जकर वारदात की जांच शुरु कर दी है.
12 बदमाशों ने दिया डकैती को अंजाम
- घटना संभल जिले के थाना हयातनगर क्षेत्र के गांव कमालपुर की है.
- गांव में किसान सोमपाल का मकान गांव के किनारे पर ही बना है.
- बीती रात सोमपाल और उसकी पत्नी हरप्यारी और घर के अन्य सदस्य सो रहे थे.
- देर रात में लगभग 12 बदमाश सीढ़ी लगाकर उसके मकान में घुसे.
- बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताया.
- बदमाशों ने घर में रखे 50 हजार नकद, सोने चांदी के जेवर सहित करीब ढाई लाख रुपये का सामान लूट लिया.
किसान द्वारा लूट का विरोध करने पर नकाबपोश बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. किसान ने बदमाशों के चंगुल से मुक्त होते ही पुलिस को फोन किया लेकिन रात को पुलिस नही पहुंची. सुबह थानेदार, सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने किसान और उसके परिजन और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की. घटना की सूचना मिलने के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डकैती की वारदात को लूट में दर्जकर वारदात की जांच शुरु कर दी है.