उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में RLD नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज से कार्यकर्ताओं में रोष, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे रालोद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है. कार्यकर्ताओं ने एसडीएम व सीओ को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.

एसडीएम से मिलने पहुंचे कार्यकर्ता.
एसडीएम से मिलने पहुंचे कार्यकर्ता.

By

Published : Oct 6, 2020, 8:37 AM IST

सम्भल: हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे रालोद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज होने के बाद पूरे प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. रालोद व सपा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है. सोमवार को रालोद के जिलाध्यक्ष व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम व सीओ को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपकर न्यायिक जांच व दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की.


राष्ट्रीय लोकदल सम्भल के जिलाध्यक्ष अजयवीर सिंह व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खां के नेतृत्व में कार्यकर्ता सोमवार को तहसील परिसर में एकत्रित हुए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम दीपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हाल में ही एक बेटी हाथरस में अपराध की बलि चढ़ गई. जिलाध्यक्ष अजयवीर सिंह व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने जयंत चौधरी व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करा दिया. उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र की परिकल्पना पर प्रहार कर रही है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द अपराधियों पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतकर आंदोलन करेंगे. इस दौरान मनवीर सिंह, नसीम, आरिफ खान गुल्लू, नरेश ठाकुर, जबर सिंह यादव, जोगेंद्र, हरपाल, नसीम, उमर, देवेंद्र सिंह, तस्लीम, दिनेश, सतेंद्र, प्रिंस चौधरी, मनु चौधरी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details