संभल: जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में दलित रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक साल पहले पड़ोस के ही युवक ने युवती के साथ रेप किया था. आरोपी युवक जेल में बंद हैं. आरोप है कि आरोपी युवक के परिजन रेप पीड़िता के परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें मुख्य आरोपी दिनेश भी शामिल है. तीन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
धमकियों से परेशान रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, 3 गिरफ्तार - rape victim दलित रेप पीड़िता
संभल में रेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. पड़ोस के ही युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था. आरोप है कि पीड़िता के परिवार आरोपी के परिजन समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे.
एक साल पहले दलित युवती कॉलेज जा रही इसी दौरान गांव के ही एक युवक रामलाल ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने परिजनों के साथ थाना बहजोई थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी राम लाल को गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता अपने दिल और दिमाग से अपने साथ हुई इस घिनौनी घटना को नहीं निकाल पाई और दिन प्रति दिन वो अपना मानसिक संतुलन खोती जा रही थी. इसी बीच आरोपी के परिजन पीड़िता के परिवार पर फैसले का दबाव बना रहे थे और रेप का फैसला न करने पर पीड़ित परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पीड़िता अपने परिवार पर फैसले का दबाव देख और ज्यादा मानसिक तनाव की शिकार होती जा रही थी. इसी के चलते उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.