संभल: जिले में रामलीला के मंच पर लड़की की वेशभूषा में पुरुष डांसर ने फिल्मी गानों पर फूहड़ डांस किया है. यही नहीं डांसर के डांस से मदहोश लोगों ने न सिर्फ डांस का लुफ्त उठाया बल्कि नोट भी लुटाए. मामला जिले के गुन्नौर थाना इलाके के कस्बा बबराला का है.
जानकारी के मुताबिक कस्बा बबराला में रामलीला का आयोजन किया गया था. जहां पर शुक्रवार की रात मंच पर पुरुष डांसर ने लड़की बन कर जमकर डांस किया. इस दौरान महिलाएं भी बैठी हुई थी. जो भगवान राम की लीला देखने के लिए पहुंची थी. डांसर के नाचने पर दर्शकों के बीच खड़ा एक युवक इतना मंत्रमुग्ध हुआ कि उसने भी जमकर डांस किया. यही नहीं उसने डांसर से कंपटीशन करने की भी कोशिश और नोट भी लुटाए. रामलीला के दूसरे दिन पुरुष डांसर ने फरमाइशी फिल्मी गानों पर खूब फूहंड डांस किया.
वहीं, इस संबंध में नगर पंचायत बबराला के चेयरमैन ने कहा कि उन्हे फुहड़ डांस की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है. बहरहाल धार्मिक मंच पर फूहड़ डांस की अनुमति रामलीला कमेटी को किसने दी यह जांच का विषय है. फिलहाल, रामलीला को समय से संपन्न कराया जाएगा.