संभल:जिले में हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जी हां सुरक्षा व्यवस्था के बीच हनुमान जयंती की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया. भारी तादाद में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु भक्ति गीतों में डूबे हुए नजर आए.
दरअसल, संभल सदर इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित श्री बालाजी मंदिर पर गुरुवार को हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया. यहां 2 दिन तक हनुमान जयंती पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं. मंदिर को सजाया-संवारा जाता है. साथ ही बालाजी मंदिर से हनुमान जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई. शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चों को हनुमान जी की वेशभूषा में तैयार किया गया. शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी. जिसके चलते हनुमान जी की शोभायात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगाया गया. इस दौरान भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे.