उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा नेता शकील अहमद कुरैशी का मीट प्लांट किया सील, जानिए क्यों हुई कार्रवाई?

संभल में बसपा नेता हाजी शकील अहमद कुरैशी (BSP leader Shakeel Ahmed Qureshi) के मीट प्लांट (Meat Plant) को प्रशासन ने सील कर दिया है. साथ ही प्लांट की बिजली और जलापूर्ति कनेक्शन भी काट दिया है.

Etv Bharat
शकील अहमद कुरैशी मीट प्लांट सील

By

Published : Aug 19, 2023, 4:03 PM IST

एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने दी जानकारी

संभल:बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी शकील अहमद कुरैशी को प्रशासन की ओर से बड़ा झटका लगा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन ने शनिवार को बसपा नेता के मीट प्लांट को सील कर दिया है. यही नहीं, प्लांट की बिजली और जलापूर्ति कनेक्शन भी काट दिए गए हैं.

गौरतलब हो कि शकील अहमद कुरैशी का सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चिमयावली में अल-फलहा-फ्रोजन फूड्स नाम से मीट प्लांट है. जिस पर ग्रामीणों की ओर से की जा रही शिकायतों के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन ने 7 जून 2023 को मीट प्लांट का निरीक्षण किया था. इस दौरान खून मिला पानी जमीन पर बहता हुआ खेतों में गया था. साथ ही पानी को शुद्ध करने के उपकलण चालू हालत में नहीं थे और प्रदूषण फैलने से रोकने का फिल्टर चालू नहीं पाया गया. यही नहीं अन्य कई खामियां मिलने के साथ ही ईटीपी सॉलिड जनरेशन एवं निस्तारण के संबंध में लॉगबुक का प्रावधान नहीं मिला. फैक्ट्री द्वारा जल सहमति की शर्तों का अनुपालन नहीं किया गया था. इससे पूर्व 2.80 लाख रुपये की पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति को बोर्ड में जमा नहीं कराया गया था और न ही 17 जुलाई को कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया गया.

इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कार्रवाई शुरू, चार हिस्सों में बंटकर एएसआई टीम कर रही जांच

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्रशासन द्वारा मीट प्लांट के निरीक्षण के बाद यह बात सामने आई कि बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाकर प्रदूषण लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर रही है. एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मुख्य पर्यावरण अधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने मीट प्लांट को सील किया है. प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी मुरादाबाद जेएन तिवारी ने बताया कि अल-फलहा-फ्रोजन फूड्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उसके बाद यह कार्रवाई हुई है. प्रोडक्शन बंद करा दिया गया है और लाइट कनेक्शन भी काट दिया है. दो-तीन जगह पर सील लगा दी गई है. एक इमरजेंसी गेट है, जहां से जानवर लाए जा सकते है. लैरिज एरिया और लॉकेज बॉक्स में इन जगहों में सील लगाई गई है. बता दें कि बसपा नेता शकील अहमद कुरेशी संभल विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार रहे हैं. हालांकि वह चुनाव हार गए थे.

यह भी पढ़े-सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ पूर्व सपा नेत्री ऋचा सिंह ने दर्ज करायी FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details