उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल- गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसपी ने होटलों और बसों में चलाया चेकिंग अभियान - गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जनपद में पुलिस अलर्ट जारी

यूपी के संभल में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस ने होटलों और बसों में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के बाद पुलिस बल ने पैदल गश्त भी की.

etv bharat
पुलिस ने होटलों और बसों में चलाया चेकिंग अभियान.

By

Published : Jan 24, 2020, 8:07 AM IST

संभल: जनपद के सदर कोतवाली इलाके में जिले के एसपी ने कई थानों की पुलिस बल के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस के मद्देनजर होटलों और बसों में चेकिंग अभियान चलाया. इसी के साथ ही पैदल गश्त भी की.

पुलिस ने होटलों और बसों में चलाया चेकिंग अभियान.
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस अलर्टजिले के एसपी यमुना प्रसाद ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कई थानों की पुलिस बल के साथ मिलकर अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए चेकिंग अभियान शुरू किया. असामाजिक तत्व की तलाश में चेकिंग करने के लिए एसपी ने आवासीय होटलों की भी चेकिंग की. इसी क्रम में वहां रुके हुए लोगों से पूछताछ की.

पुलिस बल ने इसके बाद पैदल गश्त करते हुए चंदौसी चौराहे पर पहुंचे. यहां चौराहे से निकलने वाली सरकारी और गैर सरकारी सभी तरह की बसों में सवार लोगों की तलाशी ली.

ये भी पढ़ें: संभलः पेड़ से टकराने के बाद खंडहर में पलटा अनियंत्रित कैंटर, 25 घायल

26 जनवरी के मद्देनजर जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसमें सभी होटल और ढाबों के अलावा रोडवेज बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक ना हो सके. 26 जनवरी के अवसर तक इसी तरह से चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा.
-यमुना प्रसाद, एसपी


ABOUT THE AUTHOR

...view details