संभल : जिले में रविवार को थाना असमोली के मढ़न मंसूरपुर मार्ग पर पुलिस ने लूट के वांटेड अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से अवैध हथियार और लूटी हुई सरसों तेल के पीपों से भरी गाड़ी बरामद की गयी है.
कंटेनर लेकर हुए फरार
शनिवार की रात को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से उत्तराखंड जाने के लिए सरसों के तेल से भरा कंटेनर भेजा गया था. बताया जा रहा है कि पाकबड़ा के पास एक बोलेरो गाड़ी में कुछ लोग सवार होकर आए और खुद को वाणिज्य कर अधिकारी बता कर कंटेनर के चालक को बंधक बना लिया. इसके बाद कंटेनर को लेकर सभी फरार हो गए.
जीपीएस की मदद से पुलिस को मिली कामयाबी
बता दें कि लूटी हुई गाड़ी का लोकेशन बदलते ही गाड़ी मालिक अब्दुल हक ने पुलिस को अलर्ट किया. उन्होंने मुरादाबाद और संभल पुलिस को गाड़ी का लोकेशन बताया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी. असमोली क्षेत्र में चेकिंग के दौरान लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी कादिर नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसके बाकी साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. मुठभेड़ के समय संभल पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ है और पकड़ा गया आरोपी कादिर भी. वहीं सरसों के तेल से भरी गाड़ी को असमोली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. सफलता पाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़ें-यूपी : संभल में धमकियों से परेशान रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, तीन गिरफ्तार