उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो अभियुक्त गिरफ्तार - थाना असमोली पुलिस

संभल जिले में पुलिस ने वाहन चाोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी की कार, तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

two vehicles thieves arrested in sambhal
संभल में दो वाहन चोर गिरफ्तार.

By

Published : Apr 20, 2021, 4:53 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 5:59 AM IST

संभल :जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की हुई हुंडई क्रेटा कार और एक तमंचा बरामद किया गया है. दो अभियुक्त अभी फरार हैं. पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की हुई 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. अभियुक्तों को थाना असमोली क्षेत्र के ग्राम खासपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी देते एसपी.

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना असमोली पुलिस द्वारा एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इसके साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एक का नाम मोनू और दूसरे का नाम विशाल है. एक अभियुक्त असमोली का रहने वाला है. जबकि दूसरा अभियुक्त मुंडा पांडे, मुरादाबाद का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें :माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के पति व बेटी हुए कोरोना पॉजिटिव

एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से चोरी की हुई एक क्रेटा कार, 9 मोटरसाइकिल, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों व अपराध पर नियंत्रण करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details