संभल :जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की हुई हुंडई क्रेटा कार और एक तमंचा बरामद किया गया है. दो अभियुक्त अभी फरार हैं. पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की हुई 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. अभियुक्तों को थाना असमोली क्षेत्र के ग्राम खासपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है.
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना असमोली पुलिस द्वारा एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इसके साथ ही 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एक का नाम मोनू और दूसरे का नाम विशाल है. एक अभियुक्त असमोली का रहने वाला है. जबकि दूसरा अभियुक्त मुंडा पांडे, मुरादाबाद का रहने वाला है.