संभलःदो साल से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट (gangster act) में वांछित 15 हज़ार के इनामी बदमाश को पुलिस ने आखिर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद किए है. सीओ ने पूरी घटना का खुलासा किया है.
संभल में 15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - संभल पुलिस की न्यूज
संभल पुलिस ने मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि संभल जिले की नखासा थाना पुलिस ने ग्राम मंडलाई बाईपास पर गश्त के दौरान एक बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार बदमाश हिलाल पर 6 से अधिक मुकदमे दर्ज़ हैं. बदमाश हिलाल बीते दो साल से फरार चल रहा था.
बदमाश हिलाल पर लूट, चोरी, अवैध शस्त्र रखने के अलावा धारा 307 के तहत कार्रवाई चल रही है. बुधवार को थाना नखासा पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बदमाश हिलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सीओ ने बताया कि बदमाश हिलाल गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था. उस पर 15 हज़ार रुपए का इनाम घोषित है.
ये भी पढ़ेंः मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे अखिलेश