उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, एक गिरफ्तार - संभल पुलिस

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने के बाद भाग रहा था. मामला असमोली थाना क्षेत्र का है.

encounter in sambhal
संभल में मुठभेड़.

By

Published : Sep 3, 2020, 1:26 PM IST

संभल: जनपद के थाना असमोली क्षेत्र में ग्राम दुगावर में एक मंदिर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने वाहन चेकिंग में लगी पुलिस टीम पर बुधवार रात 9:00 बजे फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया. यह देख बदमाश भागने लगे. पुलिस टीम ने उनका पीछा किया. थोड़ी दूर पर बदमाशों और पुलिस के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई.

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश जख्मी हो गया, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़ा गया बदमाश जनपद के टॉप टेन अपराधियों में से एक है और उस पर जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. वह गैंगस्टर में भी निरुद्ध किया जा चुका है.

महत्वपूर्ण बातें

  • सूचना पाकर एसपी यमुना प्रसाद सहित कई अफसर मौके पर पहुंचे
  • घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

दरअसल, असमोली थाने के प्रभारी निरीक्षक रणवीर सिंह के साथ ही पुलिस टीम लोधीपुर रोड हीरापुर तिराहे के सामने वाहन चेकिंग कर रहे थी. इसी दौरान मुरादाबाद से असमोली की तरफ बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोली चेकिंग में लगे कांस्टेबल शेखर यादव के बाएं हाथ में लगी, जिससे वे जमीन पर गिर गए. इससे बदमाश भागने लगे.

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. ग्राम दुगावर में मंदिर के निकट बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक युवक के पैर में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया. जबकि उसका साथी मौका देख कर भाग गया. पुलिस ने मौके से बाइक और तमंचा बरामद किया है.

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी को खत लिख दुनिया छोड़ गई संभल की आंचल, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

घायल युवक जनपद के टॉप टेन अपराधियों में से एक है, जिसका नाम वकील है. वकील रुकुनदिन सराय थाना नखासा का रहने वाला है. थाना नखासा में उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. वकील के ऊपर गोकशी और गोतस्करी सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details