संभल:जिले के चंदौसी थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने अंतर्जनपदीय ट्रक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. 6 अभियुक्तों को घटना के प्रयोग में लाई गई गाड़ी तथा तीन तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.
जानें पूरी घटना
जनपद संभल के चन्दौसी थाने में 8 जून को एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें यह बताया गया था कि बिहार के रहने वाले ट्रक चालक परमात्मा कुशवाह और परिचालक इरशाद मियां जो बिहार के चंपारण के रहने वाले थे, यह दोनों ट्रक चालक व परिचालक ट्रक के साथ ही गायब हो गए थे. इसकी एफआईआर 8 जून को दर्ज कराई गई थी. इनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम बनाकर लगाया गया था.
नंबर प्लेट बदलकर ट्रक बेचने की तैयारी
अभियुक्त राजवीर राठौर व पांच अन्य लोग, जिनमें से दो पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं. एक बरेली का है और तीन संभल जिले के रहने वाले हैं. यह सभी लोग रास्ता पूछने के बहाने पहले तो ट्रक में बैठे उसके बाद बदायूं में जाकर ट्रक रोककर ट्रक चालक व परिचालक को बांधकर ट्रक में ही एक किनारे डाल दिया. बरेली में जाकर इनकी हत्या कर दी गई, जहां बरेली में इनके गिरोह के सभी सदस्य इकट्ठा थे. वहां से इन लोगों ने ट्रक को पीलीभीत भेज दिया, जहां पर उस ट्रक की पेंटिंग करके उसकी नंबर प्लेट बदलकर उसको बेचने की तैयारी चल रही थी.