संभल: केंद्र सरकार या बीजेपी सरकार द्वारा दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन कानून पास होने के बाद से ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में लोग हिंसा के साथ सड़कों पर उतर आए हैं जिससे पूरा देश आग में जल रहा है. यह आग पूरे देश के साथ साथ अन्य राज्यों में भी फैली हुई है. इन राज्यों में पहले असम था लेकिन गुरूवार को यूपी ने इसका विकराल रूप धारण कर लिया है. यूपी में धारा 144 लागू हो गई है. इसी क्रम में यूपी के संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास जमकर बबाल किया. पुलिस पर पथराव के साथ ही रोडवेज की बसो में आग लगा दी. आगजनी और बबाल की सूचना पर आईजी व एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया.
संभल: CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग. फोर्स पर किया पथराव - नागरिकता संशोधन कानून
संभल में CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए. प्रदर्शनकारियों ने शहर में आगजनी और पथराव भी किया. बसों में आग लगा दी. पुलिस पर पथराव किया.
संभल में प्रदर्शनकारियों ने बस में लगाई आग
CAA के विरोध में जल रहा संभल
- जनपद संभल में गुरूवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सपा सांसद डाॅ. शफीकुर्रहमान वर्क और सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष फिरोज खान के आह्वान पर नगर पालिका ग्राउंड में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए.
- नगर पालिका ग्राउंड से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने काला कानून वापस लो, CAA वापस लो के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी हजारों की संख्या में बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट की ओर बढे़.
- चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास पहुंचने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया. इसपर प्रदर्शनकारी भड़क गये और पुलिस फोर्स पर पथराव कर दिया.
- चौकी के पास खड़ी रोडवेज की 2 बसों में आग लगा दी. पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ और बबालियों को तितर बितर किया.
शहर में आगजनी, पथराव और बबाल की खबर से नगर भर मे दहशत व अघोषित कर्फ्यू का महौल बना हुआ है. प्रशासन ने अफवाहों पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिलेभर की नेट सेवा बंद करा दी है.
Last Updated : Dec 19, 2019, 7:50 PM IST