उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदरसे में इकट्ठे हुए लोग, अब होगी कार्रवाई

संभल में मौलाना अब्दुल मोमिन की मौत के बाद अंजुमन मदरसा में उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुट गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मामले पर डीएम ने कहा है कि जांच के बाद जिम्मेदारों

People gathered in madrasas
मदरसे में इकट्ठे हुए लोग

By

Published : Apr 18, 2021, 4:52 PM IST

संभल:जिले के मदरसा अंजुमन में मुस्लिम विद्वान मौलाना अब्दुल मोमिन की मौत के बाद उनके समर्थक मदरसे में बड़ी संख्या में जुट गए. मदरसे में हजारों की तादाद में भीड़ इकट्ठी हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर.

डीएम ने कहा, "कल यह वीडियो हमारे सामने भी आया है और इसकी हम जांच करा रहे हैं. अगर किसी व्यक्ति के आव्हान पर ये भीड़ इकट्ठे हुई है तो उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे. संभल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत निकल रही है. ऐसे समय में भीड़ इकट्ठी नहीं होना चाहिए थी, जिसके द्वारा भी है भीड़ इकट्ठी करने का कृत्य किया गया है."

डीएम ने कहा कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमने पता किया है. मौलाना साहब की कोविड से मृत्यु नहीं हुई है, लेकिन फिर भी जब संभल में इतने केस निकल रहे हैं तो ऐसे समय में यह भीड़ इकट्ठी होना ठीक नहीं है. हम जांच कराकर कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details