उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा ! स्ट्रेचर पर ढोया सीमेंट, चारपाई से अस्पताल पहुंचा मरीज - संभल जिला अस्पताल में खाट पर मरीज अस्पताल पहुंचा

संभल के जिला अस्पताल में एक मरीज चारपाई से अस्पताल पहुंचा. जबकि स्ट्रेचर को ठेला बना कर उस पर सीमेंट ढोया जा रहा है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
संभल जिला अस्पताल

By

Published : Sep 29, 2022, 10:42 PM IST

संभल:योगी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कितने ही दावे और वादे क्यों न कर ले. लेकिन संभल से सामने आए एक वीडियो ने स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलकर रख दी है. यहां एक तरफ मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला, तो परिजन चारपाई पर मरीज को ले जाते दिखाई दिए. वहीं, दूसरी ओर स्ट्रेचर को ठेला बनाकर उस पर सीमेंट ढोया जा रहा है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्ट्रेचर पर ढोया सीमेंट तो चारपाई से अस्पताल पहुंचा मरीज


ये वायरल वीडियो संभल जिला अस्पताल (Sambhal District Hospital) का बताया जा रहा है. इसको देखकर हेल्थ सेवाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस संबंध में जिला संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस अनूप कुमार अग्रवाल ने कहा कि उन्हें मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी ताथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें-नए साल में आठ देशों के मेहमान करेंगे काशी दर्शन, स्वागत की यह है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details