उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोल्ड स्टोरेज हादसे में मालिकों के घर छापेमारी, साक्ष्य जुटा रहा प्रशासन

संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे की जांच जारी है. बुधवार की देर रात टीम ने स्टोरेज मालिकों के घर छापेमारी की. इस दौरान तहसीलदार भी मौजूद रहे.

कोल्ड स्टोरेज हादसे में मालिकों के घर छापेमारी.
कोल्ड स्टोरेज हादसे में मालिकों के घर छापेमारी.

By

Published : Mar 23, 2023, 10:04 AM IST

कोल्ड स्टोरेज हादसे में मालिकों के घर छापेमारी.

संभल :जिले के चर्चित कोल्ड स्टोरेज हादसे की जांच चल रही है. बुधवार की देर रात कोल्ड स्टोरेज के मालिकों के घर टीम ने छापेमारी की. तहसीलदार की मौजूदगी में साक्ष्य संकलित किए गए. हादसे के बाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे.

चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के घर बुधवार की देर रात्रि पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. घर में दस्तावेजों की तलाश की गई. एसओजी के अलावा भारी तादाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. टीम के पहुंचने पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई. टीम ने घर से दस्तावेजाें काे खंगाला.

तहसीलदार निश्चय सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टोर हादसे के मामले में साक्ष्य संकलन के लिए कोल्ड स्टोर मालिकों के घर टीम पहुंची. कार्रवाई के बाद ही आगे की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि 16 मार्च को चंदौसी के एआर कोल्ड स्टोर के चेंबर की छत गिरने से 24 मजदूर दब गए थे. पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू चलाया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित तमाम टीमों ने करीब 30 घंटे की मेहनत के बाद 10 लोगों को जीवित निकाला था. हादसे में 14 की मौत हो गई थी.

मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी घटना की जांच के लिए कमिश्नर आञ्जनेय कुमार सिंह को निर्देश दिए थे. इस मामले में कोल्ड स्टोर मालिक रोहित अग्रवाल एवं अंकुर अग्रवाल के खिलाफ 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की गई थी. कमिश्नर के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :मेले में ट्रैक्टरों की रेस को लेकर चली लाठियां, चार घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details