संभलःहोटल पर खाना खाने गए पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामना आया है. इसमें पुलिसकर्मी का सिर फट गया. आरोप है कि मामूली कहासूनी को लेकर पुलिसकर्मी और होटल स्वामी के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद होटल मालिक और उसके पुत्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सिपाही को बुरी तरह पीटा. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घायल सिपाही का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया.
दरअसल, रजपुरा थाना इलाके की डीएसएम पुलिस चौकी के सामने एक होटल है. यहां पुलिस चौकी के एक सिपाही नवनीत कुमार मंगलवार की रात को खाना खाने गए थे. आरोप है कि होटल मालिक और उसके पुत्र से उनकी कहासुनी हो गई. इसके बाद होटल मालिक और उसके सहयोगियों ने उससे मारपीट शुरू कर दी. होटल मालिक की पिटाई से सिपाही का सिर फट गया. बता दें कि इस बीच सिपाही से मारपीट की सूचना पर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को यहां पर कई शराब और बीयर की बोतले मिलीं. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने घायल सिपाही को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा.