उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: हर्ष फायरिंग के दौरान शादी समारोह में वेटर की मौत, जांच में जुटी पुलिस - संभल

संभल में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. शादी समारोह में कुछ लोग शराब पीकर हर्ष फायरिंग कर रहे थे. मरने वाले व्यक्ति की पहचान वहां पर काम कर रहे वेटर के रूप में की गई है.

हर्ष फायरिंग में गई वेटर की जान

By

Published : Mar 1, 2019, 11:17 PM IST

संभल: सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद भी हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं है. इस कारण कोई न कोई घटना घटित हो जाती है. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान वेटर के तौर पर की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हर्ष फायरिंग में गई वेटर की जान.

मामला चंदौसी कोतवाली का है. मौलागढ़ इलाके में एक बारात में हर्ष फायरिंग हो रही थी. तभी वहां काम कर रहे वेटर के सिर में गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शादी समारोह में कुछ लोग शराब पीकर हर्ष फायरिंग कर रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details