संभल: जिले में बीते महीने हुए चर्चित लूट के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग भी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार हो गया, जबकि उसकी दूसरा साथी फरार हो गया.
महत्त्वपूर्ण बातें-
- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में लूट और हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ.
बता दें कि बीते महीने चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राम अवतार शर्मा की कुछ बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी. कुछ बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि इसमें मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा था. शनिवार की सुबह चंदौसी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लूट और हत्याकांड का मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी.