उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. वहीं पिछले महीने हुई लूट के बाद हत्या मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.
इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Sep 5, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Sep 18, 2020, 12:57 PM IST

संभल: जिले में बीते महीने हुए चर्चित लूट के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग भी हुई, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार हो गया, जबकि उसकी दूसरा साथी फरार हो गया.

महत्त्वपूर्ण बातें-

  • पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में लूट और हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
  • मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ.

बता दें कि बीते महीने चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राम अवतार शर्मा की कुछ बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी. कुछ बदमाशों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि इसमें मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा था. शनिवार की सुबह चंदौसी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लूट और हत्याकांड का मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी.

इनामी बदमाश गिरफ्तार.

चंदौसी के करेली मिलक रोड पर पुलिस की दोनों बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी जितेंद्र यादव जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था, वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ. इसके बाद दोनों घायलों को अस्पताल में लाया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और भारी पुलिस बल बदमाश के फरार हुए दूसरे साथी की तलाश में लगातार क्षेत्र में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं.

बीते महीने हुई लूट के बाद हत्याकांड में शामिल 25 हजार का इनामी मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है. इसका दूसरा साथी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

-यमुना प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें-परीक्षार्थियों के लिए दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन और बस, जानें समय और रूट

Last Updated : Sep 18, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details