शिवरात्रि जुलूस में डांसरों ने किया अश्लील डांस संभलः जिले में शिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या के जुलूस में आस्था के नाम पर अश्लीलता सामने आयी. महाशिवरात्रि के जुलूस में आयोजकों ने अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी. यहां फिल्मी गीत पर अश्लील आइटम डांस कराया. आयोजकों ने डांसर को गीली साड़ी पहनाकर डांस कराया. इसको लेकर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जतायी और कहा कि जुलूस में भजन गायन होना चाहिए था, लेकिन अश्लील डांस कराना बिल्कुल सही नहीं है.
बता दें कि जिले के चंदौसी शहर से शुक्रवार रात नगर के खुर्जा गेट से कांवड़ सेवा समिति की ओर से शिवरात्रि के अवसर पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में भगवान की दर्जनों झांकियां निकाली गईं. इस दौरान झांकी के साथ-साथ डीजे पर शिवभक्त भी नाचते-झूमते जूलूस में चल रहे थे. इस दौरान जूलूस में एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने आस्था के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी.
ये भी पढ़ेंःVaranasi में महाशिवरात्रि पर विश्वेश्वर के दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का सैलाब
दरअसल जूलूस में फिल्मी गीत राम तेरी गंगा मैली के टाइटल सॉन्ग पर आयोजकों ने डांसरों ने अश्लील डांस कराया. पानी से गीली अर्धनग्न साड़ी में डांसर लोगों के बीच डांस करती नजर आई. राम तेरी गंगा मैली फिल्म की अभिनेत्री मंदाकिनी की तरह ही बारीक सफेद गीली साड़ी में डांसर जूलूस में डांस कर रही थी. उसके ऊपर पानी डाला जा रहा था. इस दौरान एक युवक ने डांसर को पकड़ने की भी कोशिश की. इसी दौरान वेणुगोपाल शिव मंदिर के पुजारी दिनेश कुमार ने शिवरात्रि के जुलूस में इस तरह के डांस को पूरी तरह गलत बताते हुए आपत्ति जताई.
ये भी पढ़ेंःmahashivratri 2023 : श्मशान के शिव हैं 'बाबा मुक्तेश्वरनाथ', खोलते हैं भक्तों के लिए मुक्ति और वृद्धि का द्वार