संभल:जनपद में कारखाने के बाहर से गुजर रही युवतियों पर अश्लील फब्तियां कसने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें महिलाओं सहित 6 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, युवतियों के साथ अश्लील फब्तियां कसने का पूरा मामला संभल सदर कोतवाली क्षेत्र (Sambhal Sadar Kotwali Area) के नगर से सटे गांव मंडी किशनदास सराय (Village Mandi Kishandas Sarai) का है, जहां जींस के कारखाने के बाहर कुछ युवक बैठे थे. आरोप है कि वहां से गुजरने वाली युवतियों और महिलाओं पर दबंग युवकों ने अश्लील फब्तियां कस दी, जिसका युवतियों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और पुरुष भी इस मामले में कूद पड़े और धीरे-धीरे मारपीट शुरू हो गई.
युवतियों पर अश्लील कमेंट करने पर जमकर हुई मारपीट, FIR दर्ज - संभल में युवतियों से छेड़छाड़
संभल के नगर से सटे गांव मंडी किशनदास सराय में युवतियों पर अश्लील कमेंट करने के चलते मारपीट शुरू हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![युवतियों पर अश्लील कमेंट करने पर जमकर हुई मारपीट, FIR दर्ज युवतियों पर अश्लील कमेंट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16852678-thumbnail-3x2-images.jpg)
युवतियों पर अश्लील कमेंट
वहीं, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मारपीट में महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इस मामले में छंगाराम प्रजापति की तहरीर के आधार पर 13 लोगों के खिलाफ नामजद और अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-महिला कर्मचारी से लूट का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार