संभल: जिले में इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिससे उसकी मौत हो गई.
क्या है परिजनों का आरोप
गुन्नौर कोतवाली के गांव असदपुर के एक व्यक्ति ने एक नवजात बच्चे को कस्बा गन्नौर के नेहरू चौक पर स्थित निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था, जहां उस बच्चे का इलाज चल रहा था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई.