उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान नवजात की मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस - संभल पुलिस

संभल में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक बच्ची के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

इलाज के दौरान नवजात की मौत
इलाज के दौरान नवजात की मौत

By

Published : May 31, 2021, 2:18 PM IST

संभल: जिले में इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिससे उसकी मौत हो गई.

क्या है परिजनों का आरोप
गुन्नौर कोतवाली के गांव असदपुर के एक व्यक्ति ने एक नवजात बच्चे को कस्बा गन्नौर के नेहरू चौक पर स्थित निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था, जहां उस बच्चे का इलाज चल रहा था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:संभल में दो पक्षों के बीच जमकर चले पत्थर और लाठी-डंडे, देखें वीडियो

आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

नवजात की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां हंगामा किया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालक से जरूरी कागजात मांगे तो चिकित्सक के पास कोई कागजात नहीं मिले, लिहाजा अस्पताल को सीज कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details