उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में सपा विधायक के पैर छूने वाले फार्मासिस्ट का नया कारनामा, कोर्ट पर की आपत्तिजनक टिप्पणी - UP News

मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. यहां पर कोर्ट के आदेश पर एक आरोपी का मेडिकल कराने के लिए भेजा गया था. फार्मासिस्ट ने उसका मेडिकल करने से भी इंकार कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 10:39 PM IST

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक के पैर छूने वाले फार्मासिस्ट ने अब एस नया कारनामा किया है. फार्मासिस्ट ने कोर्ट द्वारा मेडिकल को भेजे गए मुलजिम का मेडिकल करने से न सिर्फ इंकार किया, बल्कि कोर्ट पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली. महिला कांस्टेबल से भी अभद्रता करने का फार्मासिस्ट पर आरोप है. कोर्ट ने इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक को नोटिस देकर तलब किया है.

मामला गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. मुंसिफ कोर्ट ने नामजद अभियुक्त नीरज यादव का जेल का वारंट बनाकर उसे मेडिकल के लिए गुन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था. संभल जिले की गुन्नोर तहसील के न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट के नोटिस के अनुसार फार्मासिस्ट लक्ष्मी नारायण उर्फ दीपक यादव ने मेडिकल करने से साफ इंकार कर दिया. यही नहीं कोर्ट पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली.

फार्मासिस्ट पर महिला कांस्टेबल से अभद्रता करने का भी आरोप है. मामले का मुंसिफ मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक को नोटिस देकर तलब किया है. कोर्ट ने आगामी 13 अप्रैल को कोर्ट आकर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि अगर आदेशों की अवहेलना की जाती है तो उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा. कोर्ट ने कहा है कि फार्मासिस्ट के इस कृत्य से अदालत के काम में बाधा उत्पन्न हुई है.

बता दें कि फार्मासिस्ट लक्ष्मी नारायण उर्फ दीपक यादव पिछले दिनों गुन्नौर विधानसभा सीट से सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव के पैर छूने के बाद से लगातार चर्चा में हैं. विधायक के पैर छूने के बाद फार्मासिस्ट ने पत्रकारों के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि बाद में उसने माफी मांग ली थी. लेकिन, अब कोर्ट के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने एवं अदालत के काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एक बार फिर फार्मेसिस्ट चर्चा में आ गया है.

ये भी पढ़ेंः बिजनौर में डॉक्टर पत्नी ने पति को जंजीर से बांधकर कमरे में किया कैद, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details