उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कब्रिस्तान में मिला 5 दिन पहले लापता हुए युवक का शव - संभल

यूपी के संभल में 5 दिन से लापता युवक का शव गांव के बाहर कब्रिस्तान में मिला. मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है.

कब्रिस्तान में मिला शव.
कब्रिस्तान में मिला शव.

By

Published : Jun 1, 2021, 5:38 PM IST

संभल:जिले के ग्राम मूसापुर निवासी मोहम्मद नदीम 27 मई की दोपहर से लापता था. पुलिस ने 28 मई को गुमशुदगी और 29 मई को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. बीते सोमवार को युवक का शव गांव के बाहर कब्रिस्तान में दबा मिला. फिलहाल, पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी है.

यह है पूरी घटना
संभल के मूसापुर निवासी मोहम्मद नदीम, जिसकी उम्र 18 वर्ष थी. नदीम मोटर और पंप का अच्छा मिस्त्री था. कोरोना काल में वह अपनी जीविका चलाने के लिए फल का ठेला लगाने लगा. नदीम 27 मई को अचानक से गायब हो गया तो परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर 8 लोगों पर उसके अपहरण का आरोप लगाया था.

पुलिस ने 28 मई को नदीम की गुमशुदगी दर्ज कर ली और अगले ही दिन 29 मई को अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली थी. फिर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. लगातार जांच में जुटी पुलिस को बीते सोमवार के दिन सफलता मिली. इसी दौरान पुलिस को जो सुराग मिले, उसके बाद पुलिस ने गांव के बाहर कब्रिस्तान से नदीम का शव बरामद कर लिया.

अभियुक्त ने पुलिस को बताया
नदीम का कासिम की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. 27 मई को नदीम को कासिम ने खेत में अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इस पर वह आग बबूला हो गया. उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर नदीम की हत्या कर दी. शव को गांव के बाहर के कब्रिस्तान में एक पुरानी आधी खुली कब्र में दबा दिया और ऊपर से घास-फूस रख दिया.

पढ़ें-कुलियों पर भारी पड़ रही कोरोना महामारी, खाने-पीने के पड़ रहे लाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details