संभल:उत्तर प्रदेश के संभल में महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली. यहां महाशिवरात्रि पर कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा की और उन्हें फलाहार कराया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा और डीएम संजीव रंजन भी मौजूद रहे.
कांवड़ियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाए फूल - संभल की ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के संभल में महाशिवरात्रि के मौके पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. यहां महाशिवरात्रि पर कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा की और उन्हें फलाहार कराया.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिव भक्तों पर बरसाए फूल
सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने के लिए संभल के सराय तरीन और चौधरी सराय इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए जा रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें फल वितरित किए. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के महिलाओं और पुरुषों ने शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया. आपको बता दें कि संभल जिला काफी संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में मुस्लिम समुदाय की तरफ से किए गए इस काम की काफी तारीफ हो रही है.