उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ बोले, होली और शबे बरात पर कायम रखें सांप्रदायिक सौहार्द्र - संभल की खबरें

होली और शबे बारात पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ ने बयान जारी किया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.

etv bharat
होली एवं शबे बारात पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु का बड़ा बयान

By

Published : Mar 5, 2023, 3:25 PM IST

संभल: होली और शबे बारात पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर संभल का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं संभल के मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ ने होली और शबे बरात पर्व के एक ही दिन होने के मद्देनजर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू और मुसलमानों के पुरखे साथ रहते आए हैं इसलिए कोई ऐसा काम न करें जिससे फसाद हो.

संभल के मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ ने कहा है कि होली एवं शबे बरात का पर्व एक ही दिन है. इस दिन मुसलमान होलिका दहन स्थलों की ओर न जाएं और वहां जाने से पूरी तरह से परहेज करें. वहीं, होली वाले दिन शबे बरात का भी पर्व है और मुसलमानों को कब्रिस्तान भी जाना है इसलिए मुस्लिम लोग मगरिब और असर के बाद कब्रिस्तान जाएं, इशा के बाद न जाएं.

उन्होंने कहा कि यदि कोई मुसलमान इशा के बाद कब्रिस्तान जाता है तो हिंदू भाई जिम्मेदारी से सुरक्षित जाने का रास्ता दें और उस पर रंग व गुलाल न डालें. उन्होंने कहा कि देश में हिंदु व मुस्लिमों के पुरखे साथ रहते आए हैं इसलिए कोई ऐसा काम न करें जिससे फसाद हो. शासन प्रशासन का सिर शर्म से झुके. सभी को मिलजुलकर कर देश को आगे बढ़ाना है.

मुस्लिम धर्मगुरु कारी वसी अशरफ ने दोनों ही समुदाय से यह अपील की है. उनके इस बयान से प्रशासन को शांति कायम रखने में काफी मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ेंः Gangrape in Kanpur : डॉक्टर की बेटी से सामूहिक दुष्कर्म, कई जगह नोचा, दाेस्ताें ने ही की दरिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details