उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sambhal में चोरी की शिकायत करने पर की गई थी पुजारी की हत्या

संभल में चोरी की शिकायत करने पर पुजारी की हत्या की थी. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 4:32 PM IST

संभल: जिले के शिव मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक चोरी की शिकायत का बदला लेने के लिए हत्या अंजाम दी गई थी.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

पुलिस के मुताबिक चंदौसी कोतवाली इलाके के मौला गढ़ स्थित शिव मंदिर के पुजारी रोशन लाल सैनी की मंगलवार देर रात वजनदार वस्तु से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी.

इसी बीच पुलिस को पुजारी की हत्या से संबंधित ऐसे क्लू मिले थे जिसके बाद पुलिस ने हत्या के कुछ घंटे बाद ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया. इस बारे में एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मौला गढ़ मिलक निवासी राजू ने पुजारी के सिर पर पत्थर मारकर हत्या की थी.

एसपी के मुताबिक दरअसल, कुछ दिनों पूर्व मंदिर में चोरी हुई थी. पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी के आरोप में राजू को गिरफअतार किया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से जमानत पर आने के बाद राजू ने हत्या की वारदात अंजाम दी.

एसपी के अनुसार मंगलवार की रात्रि आरोपी पुजारी के पास गया था. वहां वह खाना खाने लगा. खाना खाने पर पुजारी ने उसे टोका तो उसने पुजारी के सिर पर भारी पत्थर से हमला कर दिया. पुजारी की मौत होने के बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आला कत्ल और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.

ये भी पढ़ें: DGP DS Chauhan ने कहा- जमीन का कब्जा दिलाना और हटवाना पुलिस का काम नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details