उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में युवती की हत्या का खुलासा, खेत मालिक ने घोंट डाला था गला - कुलदीप सिंह गुनावत एसपी संभल

संभल में पुलिस ने 2 अक्टूबर को हुई दिव्यांग युवती की हत्या (murder of disabled girl) का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड के बाद पुलिस महकमे (police department) में हड़कंप मच गया था. हत्या के पीछे कई तरह की आशंकाएं थीं. हत्या के पीछे क्या रही वजह, आइए जानते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 7:14 PM IST

संभल में युवती की हत्या का खुलासा.

संभल :पुलिस ने बहजोई थाना इलाके में सात दिन पहले हुए दिव्यांग युवती के कत्ल का सोमवार को खुलासा कर दिया. खेत में आरोपी ने उसे गला घोंटकर मार डाला था. पुलिस की जांच में वारदात की परत दर परत खुलती गई. हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

युवती का शव मिलने पर मचा था हड़कंप :2 अक्टूबर को बहजोई थाना इलाके में दिव्यांग युवती का अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला था. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. कत्ल के खुलासे के लिए टीम गठित की गई. तब से पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने इस पूरे मामले पर से पर्दा उठाया है. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि युवती की खेत मालिक गिरिश से कहासुनी हो गई थी. गिरिश ने खेत में शौच करने से मना किया था. जबकि युवती खेत को अपना बता रही थी. इसी के बाद दोनों में विवाद बढ़ा.

आपा खो बैठा आरोपी :पुलिस के मुताबिक खेत को लेकर विवाद बढ़ा तो गिरिश आपा खो बैठा. उसने युवती के दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वह भाग निकला. जांच में जुटी पुलिस ने आखिरकार कत्ल की इस वारदात को साेमवार को खुलासा कर दिया. आरोपी गिरिश को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : Sambhal student beating case : छात्र बोला- टीचर खुद मारती तो दुख नहीं होता, साथी से पिटवाया तो बुरा लगा

यह भी पढ़ें : संभल में अर्धनग्न अवस्था में मिला युवती का शव, परिजनों दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई

ABOUT THE AUTHOR

...view details