संभल :पुलिस ने बहजोई थाना इलाके में सात दिन पहले हुए दिव्यांग युवती के कत्ल का सोमवार को खुलासा कर दिया. खेत में आरोपी ने उसे गला घोंटकर मार डाला था. पुलिस की जांच में वारदात की परत दर परत खुलती गई. हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
युवती का शव मिलने पर मचा था हड़कंप :2 अक्टूबर को बहजोई थाना इलाके में दिव्यांग युवती का अर्द्धनग्न अवस्था में शव मिला था. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. कत्ल के खुलासे के लिए टीम गठित की गई. तब से पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने इस पूरे मामले पर से पर्दा उठाया है. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि युवती की खेत मालिक गिरिश से कहासुनी हो गई थी. गिरिश ने खेत में शौच करने से मना किया था. जबकि युवती खेत को अपना बता रही थी. इसी के बाद दोनों में विवाद बढ़ा.