उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में युवती की हत्या, युवक की हालत नाजुक, ऑनर किलिंग की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - संभल न्यूज

संभल के चंदौसी इलाके में जंगल में खून से लथपथ युवती की लाश मिली. उसके पास ही घायल एक युवक भी पड़ा हुआ था. पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है.

संभल में युवती की हत्या कर दी गई.
संभल में युवती की हत्या कर दी गई.

By

Published : Apr 6, 2023, 6:24 PM IST

संभल में युवती की हत्या कर दी गई.

संभल : जिले के चन्दौसी इलाके के जंगल में गुरुवार काे खून से लथपथ युवती का शव मिला. पास में ही गंभीर रूप से घायल एक युवक भी पड़ा था. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गंभीर हालत में युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के मौला गढ़ स्थित ग्रामीण इलाके के नलकूप के पास का है. गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक और युवती लहूलुहान अवस्था में पड़े हैं. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवती की मौत हो गई थी. वहीं युवक गंभीर रूप से घायल था. आनन-फानन में पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा. वहां से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि युवक और युवती चन्दौसी इलाके के ही हैं. युवती मंजू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि युवक सचिन का इलाज चल रहा है. मौके पर कोई ऐसी चीज नहीं मिली है, जिससे पता चल सके कि युवती की हत्या कैसे की गई. एसपी के अनुसार ग्रामीणों ने बंदूक चलने की आवाज सुनी थी. मामले की बारीकी से पड़ताल की जा रही है. एसपी ने ऑनर किलिंग की घटना से फिलहाल इंकार किया है.

चंदौसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर हरवेंद्र सिंह ने बताया कि युवती के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी हत्या किस हथियार से की गई है. युवक के पेट में गंभीर जख्म के निशान हैं. उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें :बेटी के साथ छेड़छाड़ से आहत पिता ने थाने के सामने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details