उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में मीट कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात - संभल में मीट कारोबारी की हत्या

Murder in Sambhal : वारदात शनिवार की देर रात उत्तर प्रदेश के संभल जनपद नखासा थाना इलाके के बल्ले की पुलिया में हुई. मीट कारोबारी से मुहल्ले का रहने वाला युवक रंगदारी की रकम लेने आया था. रुपए देने से इनकार करने पर युवक ने चाकू से मीट कारोबारी पर हमला कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 11:12 AM IST

संभल में चाकू से गोदकर हत्या किए जाने का वीडियो.

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना इलाके में शनिवार की देर रात मीट कारोबारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. रंगदारी की रकम नहीं देने पर वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

मीट कारोबारी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या करने की वारदात नखासा थाना इलाके के बल्ले की पुलिया की है. यहां के रहने वाले मोहम्मद रईस मीट की दुकान चलाते हैं. उनका 24 वर्षीय बेटा अब्बास भी पिता के साथ मीट के कारोबार से जुड़ा है. शनिवार की देर रात अब्बास घर के बाहर घूम रहा था. तभी मोहल्ले का ही एक युवक आया और अब्बास से ₹50,000 की रंगदारी मांगने लगा.

अब्बास ने जब रकम देने से इनकार किया तो आरोपी आग बबूला हो गया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. युवक के चीखने पर आसपास के लोग दौड़े तब तक आरोपी अब्बास के शरीर पर चाकू से कई बार वार करके फरार हो गया. खून से लथपथ अब्बास को लेकर परिजन और आस पड़ोस के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया. मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में अब्बास ने दम तोड़ दिया.

अब्बास की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सीओ असमोली संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बल्ले की पुलिया निवासी अब्बास और शाकिर के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है, जिसमें शाकिर ने अब्बास पर चाकू से हमला किया है. गंभीर रूप से घायल अब्बास की इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी शाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. वहीं अब्बास के भाई मोनिश ने बताया कि आरोपी रंगदारी मांग रहा था. नहीं देने पर उसने भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उधर सीसीटीवी कैमरे में हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी साफ-साफ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर की शादी में जानलेवा जश्न; युवक ने की तड़ातड़ फायरिंग, पुलिस आई तो भाग गया, VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details