सपा सांसद शफीकुर्रहमान अखिलेश यादव से नाराज संभल:नगर निकाय चुनाव में सपा उम्मीदवार के खिलाफ अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने सपा विधायक इकबाल महमूद पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने घर में सब कुछ रखना चाहते हैं. सांसद ने कहा कि संभल में वह चुनाव जीतेंगे. निकाय चुनाव में सांसद की बगावत के बाद अखिलेश यादव ने अब तक उनसे बात भी नहीं की है. सांसद ने अखिलेश यादव से नाराजगी जताई है. लेकिन, बसपा में जाने से इनकार किया है.
संभल नगर पालिका के चुनाव में समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को सपा प्रत्याशी बनाने पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सब विधायक को ही चाहिए. दूसरे लोगों की ख्वाहिश है वे भी कुछ चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सांसद ने कहा कि विधायक की पत्नी को टिकट देने के बारे में अखिलेश यादव ने उनसे कुछ नहीं पूछा. उन्होंने कहा कि जम्हूरियत में ऐसा नहीं होता है.
अखिलेश यादव ने इस संबंध में उनसे अब तक कोई बात नहीं की है. यूपी में सपा प्रत्याशियों की जीत के सवाल पर सांसद ने कहा कि वे संभल में लड़ा रहे हैं. संभल में उनका प्रत्याशी जीतेगा. प्रदेश में चुनाव की स्थिति को लेकर कहा कि उन्हें सिर्फ अपने क्षेत्र संभल से ही मतलब है. वहीं, पुलिस मुठभेड़ों में बदमाशों के मारे जाने पर सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि देश में कानून है, अदालतें हैं. लेकिन, सारी पावर सीएम ने ले रखी है. गिरफ्तारी भी वही करेंगे और फैसला भी वही करेंगे.
बता दें कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी खासकर संभल में दो गुटों में बंटी हुई है और ऐसे में जिस तरह से सपा सांसद ने बगावती तेवर दिखाते हुए हालिया बयान में कहा था कि अखिलेश यादव उन्हें पार्टी से निकाल दें. उन्हें कोई परवाह नहीं. ऐसे में उनके ताजा बयानों को लेकर माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यूपी निकाय चुनाव के दौरान जिस तरह से पार्टी के भीतर गुटबाजी की बात सामने आई है, ऐसे में समाजवादी पार्टी की राह आसान नहीं दिख रही है.
यह भी पढ़ें:शिवपाल यादव के फैसलों से कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का भविष्य अधर में!