सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित प्रत्याशी के समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ा संभल:जिले में सोमवार देर रात कोसपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं. नगर निकाय चुनाव को लेकर सपा और निर्दलीय प्रत्याशियों की सभा हो रही था. इस दौरान सपा प्रत्याशी के कार्यक्रम स्थल के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक नारेबाजी करने लगे. हंगामा बढ़ता देखकर पुलिसकर्मियों ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों को खदेड़ दिया.
बता दें कि यूपी निकाय चुनाव को लेकर संभल में चुनावी माहौल गरम है. संभल नगर पालिका क्षेत्र में जहां समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल को पार्टी के सिंबल पर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के ही संभल लोकसभा सीट से सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क निर्दलीय प्रत्याशी फरजाना यासीन के पक्ष में चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. सोमवार देर रात संभल के नखासा थाना इलाके के हिंदूपुरा खेड़ा मोहल्ले में निर्दलीय प्रत्याशी फरजाना यासीन के समर्थन में सांसद डॉ बर्क एवं उनके विधायक पौत्र जियाउर रहमान बर्क सभा कर रहे थे. वहीं, उनकी सभा से कुछ ही फासले पर सपा विधायक इकबाल महमूद अपनी पत्नी रुखसाना इकबाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक भारी तादाद में सड़क पर मौजूद थे.
बताते हैं कि सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने सपा प्रत्याशी के कार्यक्रम स्थल के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस पर हंगामा कर रहे निर्दलीय प्रत्याशी समर्थकों को मौके पर तैनात पुलिस ने खूब दौड़ाया. पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ पर जमकर लाठियां फटकारीं. इसी बीच सांसद बर्क के पौत्र एवं मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सपा विधायक जियाउर रहमान वर्क भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हंगामा कर रहे समर्थकों को समझाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.
दरअसल, संभल में समाजवादी पार्टी दो गुटों में बंटी हुई है. सांसद शफीकुर्रहमान बर्क निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी को चुनाव नहीं लड़ा कर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन दे चुके हैं और उसी के पक्ष में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. सोमवार देर रात हिंदूपुरा खेड़ा में सपा प्रत्याशी और सांसद बर्क समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी की सभा चल रही थी. हिंदूपुरा खेड़ा सांसद बर्क का गढ़ माना जाता है. ऐसे में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में टकराव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल लगाया गया था. नखास थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.
यह भी पढ़ें:बीजेपी ने बागी नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, इन्हें किया गया निष्कासित