सोनभद्रःजिले में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. वहीं, निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान शुक्रवार को चेकिंग में पुलिस ने एक गाड़ी से 10 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए. इसके बाद स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रुपयों को सीज कर दिया गया. एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि रुपयों के बारे में कोई भी साक्ष्य न मिलने पर उसे जब्त कर लिया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि जिले में 11 मई निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है.
दरअसल नगर निकाय चुनाव को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और सीओ सिटी राहुल पांडे के नेतृत्व में एसएसटी टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. चोपन थाना क्षेत्र में चोपन बैरियर पर शुक्रवार की रात राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस टीम ने रोककर चेक किया. वाहन में हरे रंग के बैग से 10 लाख 10 हजार रुपये बरामद किए गए. इस संबंध में पुलिस ने वाहन में सवार गैस गोदाम के रहने वाले अभिषेक कुमार राय से पूछताछ की, तो उसने बताया यह पैसा शराब के गोदाम का है. उसका सरकारी शराब का बिजनेस है. इसलिए इस पैसे को लेकर जा रहा है.