संभलः पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश का संभल जिला भी इससे अछूता नहीं है. जिले में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुये सांसद डॉक्टर शफीकउर्रहमान बर्क ने डीएम को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने संभल में कोविड अस्पताल बनाने की मांग की है.
कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मचा है. यूपी के संभल में भी लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. जिससे लोगों की मौतें भी हो रही हैं. मरीजों को यहां से इलाज के लिए मुरादाबाद जाना पड़ रहा है. जिससे कोरोना के मरीजों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुये सपा सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क ने संभल में कोविड अस्पताल बनाने की मांग डीएम से की है. इसको लेकर उन्होंने डीएम को एक पत्र लिखा है.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संकट: देशभर में 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस' चलाएगी रेलवे, कल रवाना होंगे खाली टैंकर
आपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर के समय यहां कोविड अस्पताल था. लेकिन दूसरी लहर के घातक होने के बावजूद भी संभल में कोविड अस्पताल नहीं है. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,971 हो गयी है, और 5 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.