संभलः 2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बिगड़े बोल (MP Shafiqur Rahman Burke Statement) सामने आए हैं. उन्होंने राम जन्मभूमि के फैसले (Ram Janmabhoomi Decisions) में नाइंसाफी का आरोप लगाया है. कहा है कि मस्जिदें छीनने की कोशिश हो रही है. इबादतगाहों से छेड़छाड़ बिल्कुल भी ठीक नहीं है. वहीं, सपा सांसद ने सीएम योगी को ज्योतिषी बताते हुए उन पर बड़ी-बड़ी बातें करने का आरोप लगाया है.
संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार के खिलाफ जहर उगला है. संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि देश की आजादी के लिए मुसलमान ने अपनी कुर्बानियां दी है. मुसलमानों ने सबसे अधिक सीने पर गोलियां खाई है.
हम कभी भी देश का बंटवारा नहीं चाहते थे, हमने हमेशा से देश को जोड़ने का काम किया है लेकिन जिस तरह से आज देश के हालात बने हुए हैं ऐसे में इन बातों से मुल्क टूट जाएगा. सपा सांसद ने 500 साल बाद राम जन्मभूमि की वापसी के बाद सिंधु की वापसी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि राम जन्मभूमि के फैसले में नाइंसाफी हुई है.
तारीख इसे बिल्कुल भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चाहे राम मंदिर बना लें चाहे कुछ भी बना ले लेकिन तारीख हमेशा याद रहेगी. सपा सांसद ने इबादतगाहों और मयखानों को अलग-अलग बताते हुए कहा कि इबादतगाहों से छेड़छाड़ ठीक नहीं है. सपा सांसद ने कहा कि इबादतगाह किसी भी धर्म की हो उसमें दखलअंदाजी बिल्कुल भी ठीक नहीं है.