उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का दावा, पांचों राज्यों से साफ होगी भाजपा, इंडिया गठबंधन की होगी जीत - शफीकुर्रहमान बर्क का ताजा बयान

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि पांचों राज्यों से भाजपा का सफाया होगा और गठबंधन की होगी जीत होगी.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 9:15 AM IST

यह बोले, सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क.

संभलः पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं तो वही संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बड़ा दावा करते हुए नतीजे गठबंधन के पक्ष में आने की बात कही है. उन्होंने कहा कि परिणाम चौंकाने वाले होंगे और भाजपा को स्पष्ट पता चल जाएगा कि जनता किसके साथ खड़ी है. उन्होंने दावा किया कि पांचों राज्यों में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. उनका यह बयान एग्जिट पोल के बाद आया है.

संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से कहा कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में संगठन की जीत होगी. इन चुनावों में भाजपा को सब पता चल जाएगा जनता किसके साथ खड़ी है. उन्होंने दावा किया कि पांचों राज्यों में संगठन की जीत होगी क्योंकि जनता अब पूरी तरह से बदलाव चाहती है जनता महंगाई से त्रस्त है आज देश के हालात बेहद खराब हैं. उन्होंने कहा कि देश का निजाम ठीक नहीं है लोग नफरत की जिंदगी जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब देश में नफरत फैली हुई है तो आपस में दिल कैसे मिलेंगे?


सपा सांसद ने कहा कि मोहब्बत दिलों को जोड़ती है और नफरत दिलों को तोड़ती है. सपा सांसद ने कहा कि ऐसे हालात में बीजेपी अगर सोच रही है कि वह पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जीत जाएगी तो भाजपा की यह सोच पूरी तरह से गलत है. सपा सांसद ने कहा कि जनता का साफ कहना है कि बीजेपी ने उनकी जिंदगी खराब कर दी है और वे बदलाव चाहते हैं.

सपा सांसद ने कहा कि देशभर में जगह-जगह हिंसा भड़की हुई है, कत्ल हो रहे हैं लेकिन इन पर कोई रोक नहीं लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता किसी की मोहताज नहीं है. जनता खुद की मालिक है और इस बार चुनाव में जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी.

बता दें कि देश के पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में मतदान हो चुका है. इन पांचों राज्यों के परिणाम तीन दिसंबर को आने हैं, इससे पहले ही सपा सांसद ने पांचों राज्यों से भाजपा का सफाया होने और इंडिया गठबंधन की जीत का दावा कर सभी को चौंका दिया है.


ये भी पढ़ेंः एक साल तक मां के शव संग रहने वाली दोनों बेटियां अपने ही घर में रहेंगी, नाना संभालेंगे जिम्मा, बेटी के कंकाल का करेंगे अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ेंः यूपी में बिजली दरें बढ़ाने की जुगत में लगीं कम्पनियां, नियामक आयोग में रिपोर्ट दाखिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details