उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद डॉ. बर्क को आपत्ति, बोले-मुनासिब होगा बिल पास न हो - सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

एक देश एक चुनाव बिल पर समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिश की तो देश का आईन बदलना होगा उन्होंने कहा कि न तो यह बिल मुनासिब होगा और न ही बिल पास होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 2:21 PM IST

वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद डॉ. बर्क को आपत्ति.

संभल : संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं आए दिन वह कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं. जिस वजह से वह चर्चा में आ जाते हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने एक देश एक कानून बिल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ. बर्क ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने इस बिल का विरोध किया है.

वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सपा सांसद डॉ. बर्क को आपत्ति.

सपा सांसद ने कहा कि अगर ऐसी कोशिश की गई तो देश का आईन (नियम, कायदा, कानून) बदलना होगा. सपा सांसद ने कहा कि अगर यह बिल पास हो गया तो जिला पंचायतों और चेयरमैनों का चुनाव कैसे होगा. अगर बिल पास हुआ तो क्या सब के चुनाव खत्म हो जाएंगे. सपा सांसद ने इस बिल पर पूरी तरह से एतराज जताते हुए कहा कि न तो यह बिल मुनासिब होगा और न ही बिल पास होगा.

यह भी पढ़ें : गुलाम नबी आजाद के बयान पर सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क का पलटवार, बोले- इस्लाम हमेशा से रहा है

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कमेटी का चेयरमैन बनाने पर कहा कि यह तो उनकी मर्जी है. अपनी मर्जी से बना लें उसमें कॉन्स्टिट्यूशन का कोई आर्डर नहीं है कि उन्हें भी कमेटी में कुछ बनाओ. उन्होंने अपनी मर्जी से उन्हें बनाया होगा. यह उनकी मर्जी है. इसमें किसी से मशविरा थोड़े ही लिया होगा.


यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- कोर्ट के फैसले का इंतजार, इसके बाद हम लेंगे निर्णय

यह भी पढ़ें :घोसी उपचुनाव पर सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- बीजेपी ने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे पब्लिक उन्हें वोट करे

Last Updated : Sep 5, 2023, 2:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details