संभल : संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं आए दिन वह कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं. जिस वजह से वह चर्चा में आ जाते हैं. शुक्रवार को भी उन्होंने एक देश एक कानून बिल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. समाजवादी पार्टी के दिग्गज सांसद डॉ. बर्क ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. उन्होंने इस बिल का विरोध किया है.
सपा सांसद ने कहा कि अगर ऐसी कोशिश की गई तो देश का आईन (नियम, कायदा, कानून) बदलना होगा. सपा सांसद ने कहा कि अगर यह बिल पास हो गया तो जिला पंचायतों और चेयरमैनों का चुनाव कैसे होगा. अगर बिल पास हुआ तो क्या सब के चुनाव खत्म हो जाएंगे. सपा सांसद ने इस बिल पर पूरी तरह से एतराज जताते हुए कहा कि न तो यह बिल मुनासिब होगा और न ही बिल पास होगा.